Regional

मातृशक्ति को समर्पित रहा ‘चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन’ का मातृ दिवस* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन, चाईबासा द्वारा मातृशक्ति को नमन करते हुए सदर अस्पताल के प्रसव गृह (शिशु जन्म वार्ड) में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को पुष्पगुच्छ एवं मिठाइयाँ भेंट की गईं।

 

फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि नवजात शिशु का जन्म चाहे घर पर हो या अस्पताल में, उस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका मातृत्व की होती है। अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर और नर्सें न केवल चिकित्सकीय सेवा देती हैं, बल्कि एक माँ के समान ममता और संवेदना के साथ नवजात व गर्भवती महिलाओं की देखभाल करती हैं। उनका योगदान समाज में मातृशक्ति के प्रतीक के रूप में सामने आता है।

 

कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की ओर से दिलीप साव, प्रशांत दोदराजका, चंद्र मोहन तियू, राजेश खंडेलवाल, अंकित साव, आनंद सयनम, कामेश्वर विश्वकर्मा, जगदीश निषाद, रोहित दास, अमरेंद्र मिश्रा और प्रताप कटिहार उपस्थित रहे। सभी ने अस्पताल स्टाफ के कार्य की सराहना की और मातृत्व की गरिमा को नमन किया।

 

फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि मातृ दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि यह उस सेवा, त्याग और स्नेह को सम्मानित करने का दिन है जो हर माँ, हर रूप में समाज को देती है – चाहे वह घर में हो या अस्पताल में।

Related Posts