मुक्ति संस्था ने जुमार नदी के तट पर 40 अज्ञात शवों का विधिवत अंतिम संस्कार किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। रविवार को मुक्ति संस्था के सदस्यों ने आज जुमार नदी के तट पर 40 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया। रिम्स के मोर्चरी गृह से अज्ञात शवों को निकालकर पैक किया गया और फिर उन्हें जुमार नदी के किनारे ले जाया गया, जहाँ संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी शवों को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया। मुक्ति संस्था के अन्य सदस्य भी इस महत्वपूर्ण कार्य में उपस्थित थे और उन्होंने विधिवत संस्कार में भाग लिया।
मुक्ति संस्था ऐसे अज्ञात और बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने का कार्य लगातार कर रही है, जिससे समाज में मानवता और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार के सामूहिक अंतिम संस्कार से न केवल इन शवों को सम्मान मिलता है, बल्कि समाज में सामाजिक जिम्मेदारी और करुणा की भावना भी जागृत होती है।
संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बेसहारा व्यक्ति सम्मान के साथ अंतिम यात्रा करे। हम इस सेवा को निरंतर जारी रखेंगे।”
मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने इस सेवा कार्य की महत्ता पर जोर देते हुए आगे भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।