Regional

पाकिस्तान को भारत की सैन्य शक्ति का करारा जवाब, संघर्ष विराम के बावजूद नहीं होगी नरमी*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई निर्णायक कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी प्रकार की कुटिलता या आतंकवाद को सहन नहीं करेगा। पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की घोषणा के मात्र तीन घंटे बाद ही किए गए उल्लंघन ने यह सिद्ध कर दिया कि वह देश विश्वास के योग्य नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि “पाकिस्तान की जिहादी मानसिकता और उसकी सेना के प्रमुख के हिन्दू विरोधी बयान इस बात का प्रमाण हैं कि वह न सिर्फ भारत विरोधी सोच रखता है, बल्कि बार-बार धोखा देने की मंशा भी रखता है।”

उन्होंने बताया कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर ध्वस्त करना शुरू किया, तब उन्हें एहसास हुआ कि अब उनकी खैर नहीं। श्री केशरी ने स्पष्ट किया कि भारत अब तब तक पाकिस्तान पर भरोसा नहीं करेगा जब तक वह आतंकवाद का समर्थन बंद नहीं करता और कश्मीर के मुद्दे पर राग अलापना बंद नहीं करता।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि इन निर्मम हत्याओं का करारा जवाब दिया जाएगा और आतंकियों को संरक्षण देने वालों को खोजकर सजा दी जाएगी। उरी और पुलवामा हमले के बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भी यह दर्शाया कि भारत अब निर्णायक कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

प्रदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जब-जब भारत पर हमला करता है, उसे मुंह की खानी पड़ती है। उसे भारत का विकास कभी रास नहीं आता। मगर अब भारत अपनी सैन्य शक्ति और राजनीतिक इच्छाशक्ति के बल पर न सिर्फ अपने नागरिकों की सुरक्षा करेगा, बल्कि दुश्मनों को भी करारा जवाब देता रहेगा।

उन्होंने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश न तो झुकेगा और न ही टूटेगा। भारत माता की जयघोष के साथ उन्होंने देशवासियों को सेना पर गर्व करने की बात कही।

Related Posts