Regional

रक्तदान से देशसेवा की मिसाल बना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ*   *वर्तमान संकट की घड़ी में 35 यूनिट रक्त एकत्र कर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: जब राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा हो, तब देशभक्ति केवल सीमाओं पर नहीं, बल्कि समाज के हर कोने में देखने को मिलती है। इसी भावना को साकार किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिम सिंहभूम ने, जब आज चाईबासा में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन कर 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संघ के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बिना किसी हिचक के अपने रक्त का दान किया।

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ सदस्य संतोष कुमार सिन्हा ने कहा, “रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिसका कोई मूल्य नहीं आंका जा सकता। वर्तमान भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालातों को देखते हुए हम चाहते हैं कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न हो। अगर हमारे किसी वीर सैनिक या देशवासी को इसकी आवश्यकता हो, तो हमारा दिया गया रक्त उनके जीवन की रक्षा कर सके। यही हमारी सच्ची सेवा होगी।”

कार्यक्रम में सह जिला संघचालक जे. बी. तुबिद के साथ-साथ चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर के अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।

 

इस रक्तदान शिविर ने यह साबित कर दिया कि सेवा, समर्पण और राष्ट्रप्रेम की भावना जब एक साथ जुड़ती हैं, तो समाज में सकारात्मक ऊर्जा और उम्मीद की एक नई किरण फैलती है।

Related Posts