रांची में टायर दुकान में भीषण आग*

न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची के दलादली ओपी क्षेत्र में रविवार सुबह एक टायर दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाया गया।