Crime

बांका में हाईटेंशन तार की चपेट में आई बारातियों की बस, दो की मौत, दर्जनों घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:बांका के कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव के पास सोमवार को एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आकर बारात से भरी बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग झुलस गए। इनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

यह बारात बौंसी थाना क्षेत्र के कुंवर भार गांव से कला डिंडा गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद सभी बाराती जब बस से वापस लौट रहे थे, तभी बाराकोला गांव के पास बस ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गई। अचानक बस में करंट दौड़ने लगा और आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

 

मृतकों की पहचान संतोष कुमार और विजय पहाड़िया के रूप में हुई है। घायलों में पांच वर्षीय लक्ष्मी कुमारी, दस वर्षीय शिवम कुमार, 40 वर्षीय दिलीप कुमार, मुकेश मरांडी समेत अन्य शामिल हैं। घायलों का इलाज जयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कटोरिया रेफरल अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है।

 

घटना की सूचना पाकर बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और एसडीएम अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज हैं और सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

Related Posts