Sports

डीएवी चाईबासा सुपर डिवीजन में पहुँचा शारदा विद्यालय को 10 विकेट से हराया, हितेश की नाबाद 90 रन की पारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सुरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए शारदा उच्च विद्यालय, बड़ा बैदी को दस विकेट से पराजित कर सुपर डिवीजन में स्थान पक्का कर लिया। यह डीएवी की प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत रही, जिससे टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच गई है।

 

बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम, चाईबासा में खेले गए इस मुकाबले में डीएवी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शारदा की टीम 17.1 ओवर में 127 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से सिद्धार्थ चरण सिदु ने 35 और कप्तान विजय मुंडा ने 34 रन बनाए। डीएवी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सोहम मैती ने चार विकेट, दिव्यांश यादव और प्रिंस कुमार यादव ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 130 रन बना लिए। कप्तान हितेश वैद्य ने 48 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनर अली अशरफ होदा ने नाबाद 24 रन जोड़े। इस प्रदर्शन के लिए हितेश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। डीएवी की यह जीत टीम को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल कर चुकी है।

Related Posts