Regional

ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की हत्या पर मानकी मुंडा संघ आक्रोशित, 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग* 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: खूंटपानी अंचल अंतर्गत बासाहातु गांव के ग्रामीण मुंडा मंजीत हाईबुरु की निर्मम हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस जघन्य कांड की मानकी मुंडा संघ, कोल्हान पोड़ाहाट ने कड़ी निंदा की है।

 

इस संबंध में संघ के पूर्व केंद्रीय प्रवक्ता एवं झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार बढ़ती अपराध की घटनाएं चिंताजनक हैं और प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

 

श्री लागुरी ने बताया कि मंजीत हाईबुरु की हत्या रविवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा तेज धारदार हथियार से की गई, जो मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। उन्होंने इसे लोकल प्रशासनिक विफलता करार देते हुए मामले की त्वरित जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

 

इस घटना पर श्री लागुरी ने मानकी मुंडा संघ के केंद्रीय महासचिव चंदन होनहागा से भी चर्चा की और बताया कि आगामी 13 मई को संघ की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस मामले को लेकर ठोस निर्णय लिया जाएगा।

 

श्री लागुरी ने कहा, “मैं मंजीत हाईबुरु की हत्या से मर्माहत हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करें।”

 

जनजातीय समाज में उत्पन्न इस असंतोष के बीच अब सभी की निगाहें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए जल्द न्याय की मांग की है।

Related Posts