Regional

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर सेल चिड़िया माईंस व किरीबुरु-मेघाहातुबुरु अस्पतालों में सम्मान और उत्साह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा। पश्चिम सिंहभूम जिला में 12 मई को सेल बीएसएल संबद्ध चिड़िया माईंस चिकित्सालय और किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दोनों अस्पतालों के नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मियों ने आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि दी, जिनकी सेवा भावना और समर्पण आज भी नर्सिंग पेशे के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के दौरान केक काटा गया और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।

 

सीएसआर नर्स विनीता नाग ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी घायल सैनिकों की सेवा की और नर्सिंग को एक सम्मानजनक पेशा बनाया। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नंदी जेराई ने नर्सों को अस्पताल की रीढ़ बताते हुए उनकी सेवा भावना और मानवता के प्रति समर्पण की सराहना की। अन्य चिकित्सकों ने भी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यों की महत्ता को रेखांकित किया।

 

कार्यक्रम में नर्सों ने अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और मरीजों की मानसिक व भावनात्मक देखभाल के महत्व को भी रेखांकित किया। सभी ने माना कि नर्सों की जिम्मेदारी केवल औपचारिक कामकाज तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मरीजों के संपूर्ण स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं। कार्यक्रम का समापन नर्सों को सम्मानित कर किया गया और इस दिन को सेवा, सहानुभूति व करुणा के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर बताया गया।

Related Posts