कदमा में साइकिल चलाने से मना करने पर परिवार पर हमला, महिलाओं को भी पीटा, जेवर लूटे

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर :कदमा थाना क्षेत्र के मारिया बस्ती में सोमवार तड़के एक परिवार पर बेवजह हमला किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना करीब सुबह की है, जब एक युवक ने बच्चों की साइकिल पटकने के बाद पूरे परिवार पर अपने साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित प्रमोद कुमार ने कदमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
प्रमोद कुमार (40 वर्ष), पिता चंद्रशेखर, ने बताया कि उनके बच्चे आदित्य और सियानंत सुबह घर के पास साइकिल चला रहे थे। तभी पास में रहने वाला विवेक नामक युवक वहां आया और बच्चों की साइकिल जोर से पटक दी। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज की और धमकी दी कि उसके घर के सामने कोई साइकिल नहीं चलेगी।
इसके बाद विवेक अपने साथियों—लक्की, तरुण, कृष, पीयूष और अन्य अज्ञात लोगों को लेकर आया और लोहे की रॉड, बेल्ट, सिक्कड़ और धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया।
हमले में प्रमोद की मां शिला देवी का हाथ टूट गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन और बहू का मंगलसूत्र भी छीन लिया। प्रमोद की बहन शिवानी कुमारी और भाभी सरोज देवी को भी बुरी तरह पीटा गया। प्रमोद कुमार के सिर पर भी गंभीर चोट आई है।
प्रमोद के अनुसार, आरोपियों ने जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। थाना पहुंचने पर भी आरोपियों ने उन्हें डराया-धमकाया।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पूरा परिवार दहशत में है और आरोपियों की गिरफ्तारी जरूरी है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।