Regional

पटमदा में जलता पुआल लेकर गांव से निकला पिकअप, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा थाना क्षेत्र के धूसरा गांव में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब पुआल से लदे एक पिकअप वैन में आग लग गई। चालक की सतर्कता और ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया।

घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है, जब धूसरा गांव में पुआल से लदी एक छोटा हाथी पिकअप वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक ने घबराने के बजाय सूझबूझ दिखाई और जलते वाहन को गांव के बीच से निकालकर मुख्य सड़क की ओर ले गया, जिससे गांव के घर और लोग सुरक्षित रहे। ग्रामीणों ने बाल्टी, ड्रम और डेगची से पानी डालकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक सारा पुआल जलकर राख हो गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव में झूल रहे एलटी लाइन के तार से निकली चिंगारी ने पुआल में आग लगा दी। ग्रामीण रामचंद्र महतो ने बताया, “अगर चालक थोड़ी भी देर करता तो आग पूरे गांव में फैल सकती थी। बिजली विभाग को इस तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए।”

फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Posts