Regional

पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा ने गुवा में निर्णाधीन सड़क का निरीक्षण किया,सड़क के डीपीआर की जाँच कर वार्ता की

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा ।गुवा सेल जनरल ऑफिस से लेकर नुईया फॉरेस्ट चेक नाका तक बन रही 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण के संदर्भ में अभियंता बांदो सुरीन एवं मुंशी शेर बहादुर शुक्ला को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सें जबाब तलब कर सड़क के डीपीआर की जाँच कर वार्ता की । डीपीआर देखने के बाद मधु कोड़ा ने डीपीआर के अनुसार कार्य नहीं होने पर इंजीनियर दुर्लभ बांदो सुरीन व मुंशी शुक्ला जी को जमकर फटकार लगाई।कड़े लफ्जों में कहा कि डीपीआर के अनुसार ही कार्य होना चाहिए।

ज्ञात हो कि गुवा से जनरल ऑफिस तक करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन सड़क, ड्रेनेज और पुल-पुलिया व सड़क का निरीक्षण व जाँच झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा किया गया ।

निरीक्षण के दौरान मधु कोड़ा ने देखा कि सड़क किनारे बन रहे ड्रेनेज की ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि वह घरों की खिड़कियों तक पहुंच गई है । बारिश के समय जलजमाव और लोगों के घरों में पानी घुसने का खतरा भी बढ़ा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क काफी संघर्ष और लंबे प्रयासों के बाद तीन साल पहले स्वीकृत हुई थी। इससे पहले इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल था, हमने जनता की मांग को सरकार तक पहुंचाया और अंततः परियोजना को स्वीकृति मिली। लेकिन अब जब सड़क बन रही है, तो यह पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ बने। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क जनता के टैक्स के पैसे से बन रही है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जनता को ठगने नहीं देंगे। अगर तय मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हुआ, तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Related Posts