Regional

पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘मइयां सम्मान योजना’ में गड़बड़ी की आशंका, डीसी ने जांच का आदेश दिया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में ‘मइयां सम्मान योजना’ के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची में भारी अनियमितताओं की आशंका के बीच उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं। कई लाभुकों के नाम एक ही बैंक खाते से जुड़े पाए गए हैं, जो योजना के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

‘मइयां सम्मान योजना’ के क्रियान्वयन में गड़बड़ियों की आशंका को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की लाभुक सूची की गहन जांच कर तीन कार्यदिवसों के भीतर रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कुल 2912 बैंक खातों से दो या दो से अधिक लाभुकों के नाम जोड़े गए हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि पात्रता के नियमों की अनदेखी की गई है।

ज्ञात हो कि इन अनियमित खातों में चाकुलिया अंचल से 10, धालभूमगढ़ से 81, मुसाबनी 97, बहरागोड़ा 99, डुमरिया 111, पटमदा 113, गुड़ाबांदा 122, चाकुलिया प्रखंड 164, बोड़ाम 191, घाटशिला 271, मानगो अंचल 300, गोलमुरी सह जुगसलाई 388, जमशेदपुर अंचल 390 और पोटका से 573 खाते शामिल हैं।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि दोषी लाभुकों के नाम सूची से हटाए जाएंगे और उनसे प्राप्त राशि की वसूली की जाएगी। साथ ही, यदि किसी सरकारी कर्मी या पदाधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता सामने आती है तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे योजना से जुड़ी सही जानकारी दें और किसी भी अनियमितता की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें, ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सही पात्र महिलाओं तक पहुंच सके।

Related Posts