National

सीजफायर के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली शांत रात**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर (युद्धविराम) की घोषणा हो गई है, लेकिन नियंत्रण रेखा (LoC) पर हालात अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बल पूरी चौकसी के साथ तैनात हैं। इसी बीच, भारतीय सेना के तीनों अंगों के अभियान महानिदेशक-DGMO (सेना), DGAO (वायुसेना) और DGNO (नौसेना)-ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान की ओर से हुई हालिया कार्रवाइयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

*ड्रोन हमलों को भारतीय सेना ने किया नाकाम**

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन हमले करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी अत्याधुनिक लेजर गन तकनीक से सभी ड्रोन को मार गिराया। सेना ने कहा कि हमारी सतर्कता और तकनीकी मजबूती के चलते पाकिस्तान की साजिशें नाकाम हो गईं।

 

*प्रधानमंत्री आवास पर उच्चस्तरीय बैठक**

 

सीजफायर के ऐलान के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर हलचल तेज रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, तीनों सेना प्रमुख, रॉ (RAW) और आईबी (IB) के प्रमुखों ने बैठक की। इस अहम बैठक में सीमापार हालात, ऑपरेशन सिंदूर की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।

 

*डीजीएमओ स्तर की बातचीत टली**

 

भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत आज दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन यह वार्ता अब शाम को होगी। माना जा रहा है कि इस बातचीत में सीजफायर को लेकर आगे की रणनीति और सीमा पर शांति बनाए रखने के उपायों पर चर्चा होगी।

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान शांत**

 

भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से बीती रात कहीं भी गोलीबारी की कोई खबर नहीं आई। यह हालिया तनाव के बाद पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी रात शांति रही। सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जिससे पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के हौसले पस्त हो गए हैं।

 

सीजफायर के बाद भले ही सीमाओं पर शांति का माहौल बनता दिख रहा है, लेकिन दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह सतर्क हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ी हरकत नहीं हुई है, जिससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात और सामान्य होंगे। हालांकि, भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और सीमा पर चौकसी बरकरार रखी गई है।

Related Posts