सुवर्ण वर्णिक समाज ने मां बाघेश्वरी देवी की पूजा, सुख-शांति की कामना

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बाराद्वारी स्थित सुर्वण वर्णिक भवन में सोमवार को समाज के प्रदेश, जिला एवं विभिन्न शाखा कमेटी के सौजन्य से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मां बाघेश्वरी देवी की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। पूजा का शुभारंभ समाज के पुरुषों और महिलाओं द्वारा स्वर्णरेखा नदी घाट से जल लाकर किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और मां बाघेश्वरी देवी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो ने भाग लिया। उन्होंने मां बाघेश्वरी देवी से समाज के हर परिवार को विपत्तियों से बचाने और सुख-शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। सांसद महतो ने अपने संबोधन में सुवर्ण वर्णिक समाज की एकजुटता और सामाजिक कार्यों में सक्रियता की सराहना की। उन्होंने समाज की ओबीसी सूची में शामिल होने की मांग का समर्थन करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी, विधायक पुर्णिमा साहु, समाजसेवी आस्तिक महतो, मोहन कर्मकार, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। प्रदेश कमेटी के संरक्षक विश्वनाथ चंद्र, अध्यक्ष संजय पोद्दार, सचिव दीपक दत्ता सहित सभी आठ शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूजा के उपरांत बच्चों एवं महिलाओं के लिए खेलकूद, चेयर रेस आदि मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार की शाम श्रद्धा दास द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ने समाज में एकता, श्रद्धा और उत्साह का संचार किया।