तेज रफ्तार ऑटो पलटा, छह लोग घायल, चालक की हालत गंभीर
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। टाटा-हाता मुख्य मार्ग पर सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ऑटो पोटका की ओर जा रहा था। जानकारी मिली है कि सभी यात्री चाईबासा से मुसाबनी एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो की रफ्तार बहुत तेज थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार यात्री, ऑटो चालक और उसका एक सहयोगी घायल हो गए। घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
घायलों में शामिल बच्ची का इलाज हाता के एक स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है, जबकि अन्य पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चालक और उसके सहयोगी की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार, सभी यात्री चाईबासा के पांड्राशाली थाना क्षेत्र के पाताहातू गांव से बस के जरिए हाता पहुंचे थे। वहां से वे ऑटो में सवार होकर मुसाबनी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ऑटो को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में ऑटो की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। हादसे के कारण टाटा-हाता मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने ऑटो हटाकर सामान्य कर दिया।