बागबेड़ा में 11 साल तक शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बेड़ाढीपा में एक युवती के साथ 11 वर्षों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पोटका थाना क्षेत्र के धीरौल निवासी कृष्णा मोहन सोरेन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
2014 से था संपर्क, 2025 तक बनाए संबंध
पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि आरोपी कृष्णा मोहन सोरेन से उसकी जान-पहचान 12 मई 2014 को हुई थी। इसके बाद आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि 19 अप्रैल 2025 तक आरोपी ने कई बार उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी मुकर गया।
नया बस्ती में हुई थी अंतिम मुलाकात
युवती ने बताया कि बागबेड़ा के नया बस्ती में दोनों की आखिरी मुलाकात हुई थी, जहां कृष्णा मोहन ने स्पष्ट रूप से शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थक-हारकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।