जनता से सीधे संवाद की पहल: चाईबासा में सांसद जोबा माझी ने खोला जनसम्पर्क कार्यालय अब हर महीने दो दिन लगेंगा जनता दरबार, समस्याओं का होगा ऑनस्पॉट समाधान

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से चाईबासा में सांसद जनसम्पर्क कार्यालय की शुरुआत की। जिला परिषद डाक बंगला परिसर में मंगलवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन एवं झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
सांसद ने बताया कि यह कार्यालय जनता से जुड़ाव का माध्यम बनेगा। महीने में दो बार, विशेष रूप से मंगलवार के दिन, यहां जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आमजन सीधे सांसद से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे। सांसद ने कहा कि सिंहभूम एक विस्तृत संसदीय क्षेत्र है, और ऐसे में हर व्यक्ति को सांसद तक अपनी बात पहुँचाना सरल हो, इस उद्देश्य से यह कार्यालय खोला गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही सरायकेला में भी इसी प्रकार का सांसद कार्यालय खोला जाएगा ताकि क्षेत्र के अन्य हिस्सों के नागरिकों को भी यह सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। जनजागृति और पारदर्शिता ही लोकतंत्र की आत्मा है।”
झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने जनता से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर निसंकोच कार्यालय पहुंचें, उन्हें पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने सांसद कार्यालय के खुलने को चाईबासा, मझगांव और जगन्नाथपुर के लोगों के लिए बड़ी सुविधा बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें इकबाल अहमद, विश्वनाथ बाड़ा, कैसर परवेज, राहुल तिवारी, तहसीन अहमद, सतीश सुंडी, मानाराम कुदादा, अजय कच्छप सहित अन्य स्थानीय नेता शामिल थे।