National

शोपियां के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी ढेर, तीन की तलाश जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
जम्मू-कश्मीर: शोपियां जिले के जम्पाथरी इलाके के जंगलों में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकी इलाके में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है। बाकी तीन आतंकियों के अब भी जंगल में छिपे होने की आशंका है और ऑपरेशन लगातार जारी है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि जम्पाथरी के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जबकि बाकी के आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

पहलगाम हमलों से संबंध की जांच

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन आतंकियों का हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले से कोई संबंध है या नहीं। सुरक्षाबल इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आतंकियों को पकड़ नहीं लिया जाता।

Related Posts