Regional

स्वर्गीय महावीर प्रसाद अग्रवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि: जैंतगढ़ में ब्राह्मणभोज सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: जैंतगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसायी, समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय महावीर प्रसाद अग्रवाल जी की स्मृति में आज आयोजित ब्राह्मणभोज सह श्रद्धांजलि सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में आयोजित ब्राह्मण भोज में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी ने उनके योगदान, जीवन मूल्यों और व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें एक “आदर्श पुरुष”, “समर्पित राजनेता”, और “सच्चे समाजसेवी” के रूप में भावभीनी विदाई दी।

 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, भाजपा जिला अध्यक्ष संजू पांडे, वरिष्ठ नेता सह पूर्व झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, बबलू शर्मा, बिरजू रजक, जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राय भूमिज, साहू पूर्ति सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही व्यापारिक समुदाय, सामाजिक संगठनों, ग्रामीण जनता और परिवारजनों की उपस्थिति ने यह दर्शा दिया कि स्वर्गीय महावीर प्रसाद अग्रवाल न केवल एक नेता थे, बल्कि लोगों के दिलों में बसे एक प्रिय व्यक्तित्व भी थे।

 

गौरतलब है कि महावीर प्रसाद अग्रवाल जी (उम्र लगभग 72 वर्ष) पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे। 1 मई 2025 को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें कटक ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ने से उनका आकस्मिक निधन हो गया। इस समाचार से न केवल जैंतगढ़, बल्कि समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई थी।

उनके निधन से भारतीय जनता पार्टी ने एक कर्मठ, ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है, वहीं समाज ने एक संवेदनशील, सेवा-भावी नेतृत्व को। आज का कार्यक्रम इस बात का साक्षी रहा कि लोग उन्हें न सिर्फ याद कर रहे हैं, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी ले रहे हैं।

 

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related Posts