Education

92 प्रतिशत से दशम उतीर्ण छात्र अंकित एनडीए में जा भारत देश का सच्चा प्रहरी बनना चाहता है

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

गुवा।डीएवी गुवा में वरीय भौतिकी विज्ञान शिक्षक जय मंगल साव एवं गृहणी वंदना गुप्ता के सुपुत्र अंकित कुमार साव ने कक्षा दसम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शिक्षा निकेतन से 92 प्रतिशत मार्क लाकर इतिहास रच दिया है।

मेघावी छात्र अंकित कुमार वर्तमान समय में भारत देश के उपर पाकिस्तान की आतंकी स्थिति को देख भारत देश का सच्चा प्रहरी बनना चाहता है। वह नेशनल डिर्फेस

ऑफ एकेडेमी (एनडीए ) में जा एक देश रक्षक सैनिक बनना चाहता है।मेघावी छात्र अंकित कुमार की सफलता पर डीएवी गुवा की प्राचार्या माधवी पाण्डेय ने बधाई दी है।

Related Posts