World

चीन के ग्लोबल टाइम्स द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार पर भारत का कड़ा ऐतराज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में फैले दुष्प्रचार की साजिश अब चीन तक पहुंच गई है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को सख्त लहजे में आगाह किया है कि वह बिना पुष्टि किए झूठी सूचनाएं फैलाने से बचें।

 

मंगलवार देर रात ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’ ने एक पोस्ट साझा की, जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना के दावों का हवाला देते हुए भारत के राफेल जेट को गिराए जाने जैसी भ्रामक जानकारी दी गई। इस पोस्ट में पुरानी तस्वीरों का भी गलत इस्तेमाल किया गया, जिससे गलतफहमी फैलाने की कोशिश की गई।

 

भारतीय दूतावास ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर जवाबी पोस्ट में कहा, “प्रिय ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’, हम आपको सलाह देते हैं कि ऐसी भ्रामक सूचनाएं साझा करने से पहले अपने तथ्यों की पुष्टि करें और स्रोतों की जांच करें।” साथ ही दूतावास ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी झूठी सूचनाएं फैला रहे हैं, जो पत्रकारिता के मानकों का गंभीर उल्लंघन है।

 

भारत सरकार की PIB फैक्ट-चेक टीम ने भी इस दुष्प्रचार की पोल खोलते हुए बताया कि वायरल हो रही तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा में क्रैश हुए भारतीय मिग-21 की है, न कि हालिया ऑपरेशन के दौरान गिराए गए राफेल जेट की।

 

यह मामला भारत और चीन के बीच मीडिया और सूचना युद्ध का एक नया अध्याय है, जिसमें भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने सैन्य अभियानों के संबंध में फैलाई गई गलत सूचनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा और जिम्मेदार पत्रकारिता की मांग करता है।

Related Posts