Crime

घरेलू कलह में मां ने बच्चों को जहर खिलाया, तीन बेटियों की मौत, मां और बेटा गंभीर

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार : औरंगाबाद जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक मां ने अपने चार मासूम बच्चों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई, जबकि मां और उसका बेटा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। यह घटना रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी (40) बुधवार सुबह अपने चार बच्चों-सूर्यमणि कुमारी (5), राधा कुमारी (3), शिवानी कुमारी (1) और रितेश कुमार (6)-को लेकर रफीगंज रेलवे स्टेशन पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात सोनिया देवी का अपने पति रवि बिंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद बुधवार सुबह रवि बिंद काम पर चले गए। इसके बाद सोनिया अपने बच्चों को लेकर मायके नालंदा जाने के लिए स्टेशन पहुंची, लेकिन वहां उसने बच्चों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया।

प्लेटफॉर्म पर मची अफरा-तफरी

कुछ ही देर में प्लेटफॉर्म पर मां और बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें छटपटाते देख रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान सूर्यमणि, राधा और शिवानी की मौत हो गई, जबकि सोनिया देवी और रितेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

परिवार में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही मृत बच्चों के चाचा राम सूरज बिंद और मौसी बेबी देवी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उन्होंने बताया कि सोनिया देवी घरेलू कलह से परेशान थी और इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि जवानों ने प्लेटफॉर्म पर छटपटाते हुए महिला और बच्चों को देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने पुष्टि की कि तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि मां और बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Related Posts