जेठ महीने की संगराद पर गुरुद्वारा नानक दरबार में कीर्तन, अरदास और सेवा का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: नानकशाही संबत 557 के अनुसार आज से जेठ महीने की शुरुआत हो गई है। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा नानक दरबार, चाईबासा में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। सुबह से ही गुरुघर में संगत का आगमन शुरू हो गया था। संगराद के अवसर पर बारह माहों के पाठ का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत जेठ महीने का श्लोक और विशेष व्याख्या संगत को सुनाई गई।
कार्यक्रम के दौरान गुरुघर में कीर्तन, शबद गायन और अरदास का माहौल भक्तिमय बना रहा। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को गुरुप्रसाद व अल्पाहार स्वरूप लंगर वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा, चाईबासा के अध्यक्ष सरदार गुरुमुख सिंह खोखर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा, “जेठ का महीना सभी के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि लेकर आए। वाहेगुरु जी सभी को निरोग रखें और उनकी नौकरी तथा व्यापार में तरक्की हो।” उन्होंने संगत से आपसी प्रेम, सेवा और भाईचारे को बनाए रखने का भी आग्रह किया।
सभा के सदस्यों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि आगामी 30 मई 2025 को श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में गुरुद्वारा नानक दरबार के साथ-साथ टाटा रोड स्थित खप्परसाई चौक पर विशेष छबील (ठंडे मीठे जल की सेवा) लगाई जाएगी, जहाँ राहगीरों को ठंडा शरबत और चने का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
गुरुद्वारा कमेटी ने नगरवासियों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सेवा और संगत का लाभ उठाने की अपील की है।