जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से राहत, CSR के तहत वितरित किए गए राहत सामग्री

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। तेज़ गर्मी में चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के उद्देश्य से टोपी, चश्मा, छाता और गमछा वितरित बुधवार को किए गए। यह पहल शाह स्पंज एंड पावर कंपनी की ओर से CSR के तहत की गई।
शहर में तेज़ धूप और भीषण गर्मी के बीच चौक-चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया गया। एसएसपी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल ने ट्रैफिक जवानों को छाता, चश्मा, टोपी और गमछा वितरित किया। यह सभी सामग्री शाह स्पंज एंड पावर कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत उपलब्ध कराई गई है।
एसएसपी ने बताया कि सभी प्रमुख ट्रैफिक पोस्टों पर पानी के घड़े और ओआरएस के पैकेट भी रखवाए जाएंगे ताकि न सिर्फ पुलिसकर्मियों, बल्कि आम राहगीरों को भी राहत मिल सके। उन्होंने इस पहल को मानवता की मिसाल और पुलिस सेवा के प्रति सम्मान की भावना से प्रेरित बताया तथा कंपनी का आभार व्यक्त किया।