झारखंड में 22 मई से 4 जून तक गर्मी की स्कूल छुट्टियां घोषित, पढ़ाई की भरपाई का भी प्रावधान
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:झारखंड में गर्मी के मौसम के आगमन के साथ ही राज्य सरकार ने छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 22 मई से 4 जून 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान बच्चों को गर्मी की तेज़ी से राहत मिलेगी और शिक्षकों को भी अवकाश का लाभ मिलेगा। स्कूल 5 जून से पुनः खुल जाएंगे।
छुट्टियों की अवधि हर वर्ष गर्मी की तीव्रता के अनुसार तय की जाती है। इस बार भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए छुट्टियां दो सप्ताह से कुछ कम अवधि की रखी गई हैं। वहीं, अगर किसी कारणवश छुट्टियों को बढ़ाना पड़ा, तो शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों की भरपाई रविवार या किसी अन्य छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलकर की जाएगी, ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो और सिलेबस समय पर पूरा किया जा सके।
स्थानीय उपायुक्त के आदेश पर भी स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं, खासकर तब जब मौसम की स्थिति गंभीर हो। इसके अलावा, जिले के स्तर पर स्थानीय त्योहार या मेलों के अनुसार अतिरिक्त 5 दिनों तक का अवकाश भी दिया जा सकता है।
इस प्रकार, झारखंड में गर्मी की छुट्टियां छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए राहत का समय साबित होंगी, साथ ही पढ़ाई के नुकसान से बचाव के लिए भरपाई का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है।