Regional

किशोरियों को मिली माहवारी स्वच्छता की सीख, पैडमैन तरुण कुमार ने बांटे रियूजेबल पैड

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला के टोंटो प्रखंड स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में बुधवार को माहवारी स्वच्छता और किशोरियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। ‘पैडमैन’ के नाम से प्रसिद्ध सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

उन्होंने किशोरियों को चित्र, पोस्टर और प्रेरक कहानियों के माध्यम से समझाया कि शरीर की साफ-सफाई और पोषण का किशोरावस्था में विशेष महत्व है। तरुण कुमार ने माहवारी के दौरान हरी सब्जियों के सेवन, आयरन की गोलियां लेने और सुरक्षित सैनिटरी नैपकिन के उपयोग पर जोर दिया।

इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्ट बाला के तहत 150 किशोरियों के बीच दो वर्षों तक उपयोग किए जा सकने वाले पर्यावरण अनुकूल री-यूजेबल सैनिटरी पैड भी वितरित किए।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैतन्य बिरुवा सहित कई शिक्षक और बाल संसद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को किशोरियों के आत्मनिर्भर और स्वस्थ जीवन की दिशा में अहम कदम बताया।

Related Posts