कुंज नगर में महिला से चेन छिनतई, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।सोनारी थाना क्षेत्र के कुंज नगर में एक महिला से चेन छिनतई की घटना सामने आई है। कामेश्वर यादव की पत्नी जब घर के बाहर टहल रही थीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छीन ली और तेज़ी से फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और जांच के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम केशव झा है, जो कुंज नगर का ही निवासी है।
केशव झा से पूछताछ में पुलिस को उसके साथी के बारे में भी जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।