Regional

पर्यावरण संरक्षण हेतु युगांतर प्रकृति की चार प्रतियोगिताएं 4 जून को

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूर्वी भारत की एकमात्र पर्यावरण आधारित मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति 4 जून 2025 को चार रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन जमशेदपुर के गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय परिसर में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस आयोजन के अंतर्गत चित्रकला, भाषणकला, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिनका विषय पर्यावरण होगा। प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित होगी—प्रथम समूह में कक्षा 6 से 8 और द्वितीय समूह में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।

निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रथम समूह को “जमशेदपुर का पर्यावरण” विषय पर अधिकतम 200 शब्दों में और द्वितीय समूह को इसी विषय पर अधिकतम 500 शब्दों में निबंध लिखना होगा। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः “शहरी पर्यावरण की समस्या” और “जल नगर समन्वय” विषय दिए जाएंगे।

चित्रकला प्रतियोगिता ऑन स्पॉट होगी, जिसका विषय प्रतिभागी स्वयं चुन सकेंगे। आयोजक ड्राइंग शीट देंगे लेकिन रंग व ब्रश प्रतिभागियों को लाना होगा। क्विज प्रतियोगिता लिखित और मौखिक दोनों चरणों में होगी।

प्रत्येक गतिविधि में स्कूल से अधिकतम 5 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र मिलेगा और प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम दस विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 20 मई 2025 है, जो नि:शुल्क है और गूगल शीट के माध्यम से किया जाएगा। लिंक स्कूलों को भेजा जाएगा अथवा मोबाइल नंबर 7307071539 पर व्हाट्सएप कर लिंक प्राप्त किया जा सकता है। जल एवं अल्पाहार की व्यवस्था आयोजन स्थल पर रहेगी।

Related Posts