Regional

संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को आठ विकेट से हराया*   *ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबले में शानदार प्रदर्शन* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जारी 14वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सुपर डिवीजन मुकाबलों की शुरुआत आज जोरदार अंदाज़ में हुई। पहले सुपर डिवीजन मैच में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, आसनतलिया को आठ विकेट से शिकस्त दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज समरेश महतो ने शानदार अर्धशतक लगाया, जिसमें उन्होंने चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए। अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में राजीव सिंह मुंडा ने 23, अली अखमल ने 14 तथा मनीष कुमार ने 10 रन जोड़े।

 

संत जेवियर्स की ओर से प्रशांत कुमार गोप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट मात्र 22 रन देकर चटकाए, जबकि अनुपम ने 2 विकेट अपने नाम किए।

 

जवाबी पारी में संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के स्टार बल्लेबाज कृपा सिंधु चंदन ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज तंजिल नोमान ने 28 रन बनाए।

 

कृपा सिंधु चंदन को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

 

प्रतियोगिता में आगामी मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Related Posts