तुर्की और अज़रबैजान के विरोध में भारतीय यात्रियों और व्यापारियों से बहिष्कार की अपील: कैट

जमशेदपुर :कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने तुर्की और अज़रबैजान द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देशभर के व्यापारियों और नागरिकों से इन देशों की यात्राओं का बहिष्कार करने की अपील की है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चाँदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोंथालिया ने 14 मई को जमशेदपुर में यह बयान जारी किया।
दोनों नेताओं ने कहा कि वर्ष 2024 में तुर्की में लगभग 3 लाख भारतीय पर्यटकों ने यात्रा की, जिससे तुर्की को लगभग 291.6 मिलियन डॉलर का पर्यटन राजस्व मिला। वहीं, अज़रबैजान में 2.5 लाख भारतीय पर्यटकों ने औसतन $1,276 खर्च कर करीब 308.6 मिलियन डॉलर का आर्थिक योगदान दिया।
कैट का मानना है कि इन देशों की यात्राओं और आयोजनों के बहिष्कार से उनके पर्यटन, होटल, इवेंट और सांस्कृतिक क्षेत्रों को बड़ा नुकसान हो सकता है, जिससे वे अपनी भारत विरोधी नीतियों पर पुनर्विचार करने को मजबूर होंगे।
कैट चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह बहिष्कार आर्थिक दबाव के साथ-साथ एक सशक्त राजनीतिक संदेश भी देगा। व्यापार बंदी पर अंतिम निर्णय 16 मई को नई दिल्ली में होने वाले कैट के राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया जाएगा।