बाग-ए-जमशेद के पास राहगीर ने की संदिग्ध की पहचान, पुलिस ने मानगो निवासी को हिरासत में लिया

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित बाग-ए-जमशेद के समीप गुरुवार को एक संदिग्ध की पहचान होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। एक सतर्क राहगीर ने पुराने वीडियो फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति की पहचान की और उसे दबोचकर तत्काल मौके पर मौजूद पीसीआर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजीव सोनकर के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पांच से छह महीने पूर्व पुलिस द्वारा एक अपराध संबंधी वीडियो जारी किया गया था, जिसमें एक स्कूटर सवार व्यक्ति द्वारा छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए देखा गया था। राहगीर ने गुरुवार को उस वीडियो के आधार पर स्कूटर और व्यक्ति के हुलिए का मिलान किया और राजीव को वही शख्स होने का दावा किया।
हालांकि, राजीव सोनकर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए खुद को निर्दोष बताया है। पुलिस ने फिलहाल मामले को संदेह के आधार पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की पूछताछ जारी है।