चाकुलिया एयरपोर्ट के पुनर्जीवन की मांग, राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाकुलिया: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया के भालुकबिंदा में गुरुवार को आयोजित शहीद चानकु महतो की मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान लघु उद्योग संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर चाकुलिया एयरपोर्ट को पुनर्जीवित करने की मांग की। संघ के अध्यक्ष दुर्गा दत्त लोधा, सचिव दीपक झुनझुनवाला, उपाध्यक्ष राजेश लोधा और मनोज अग्रवाल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि ऐतिहासिक महत्व वाले इस हवाई अड्डे को ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत दोबारा शुरू किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्मित यह एयरपोर्ट एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जो करीब 550 एकड़ क्षेत्र में फैला है। बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के समय इसका उपयोग प्रशिक्षण मैदान के रूप में भी हुआ था। वर्तमान में यह एयरपोर्ट वर्षों से बंद पड़ा है, जिससे इसकी विशाल क्षमता का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
संघ ने सुझाव दिया कि इस हवाई अड्डे को रक्षा विनिर्माण केंद्र, सैन्य प्रशिक्षण सुविधा या कार्गो हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए। इससे न केवल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वे इस ऐतिहासिक स्थल के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएं।