सारंडा के बालिबा क्षेत्र में तेज वज्रपात से चार जवान घायल, सुरक्षा बल नक्सल अभियान के दौरान प्रभावित
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ जंगल स्थित बालिबा क्षेत्र में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कैंप पर अचानक तेज वज्रपात हुआ, जिसमें चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे।
घायलों में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह, सहायक कमांडेंट सुबीर मंडल, झारखंड पुलिस के एएसआई सुदेश और एएसआई चंदन हांसदा शामिल हैं। सभी घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद नोवामुंडी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही सेल (SAIL) के किरीबुरु जनरल अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार सामग्री लेकर पुलिस अधिकारी एवं सीआरपीएफ जवान घटनास्थल की ओर रवाना हुए। कोल्हन डीआईजी मनोज रतन चौथे ने चार जवानों के घायल होने की पुष्टि की है।
बताया गया है कि यह वज्रपात कैंप से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हुआ, जहां सुरक्षा बल बारिश के बीच ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान आसमान से अचानक बिजली गिरी, जिससे जवानों को चोटें आईं।
इससे पहले सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया था, जिसमें ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियां वितरित की गई थीं।