वज्रपात से सीआरपीएफ अधिकारी की मौत पर झामुमो ने जताया शोक, जवानों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा के बालिबा सीआरपीएफ कैंप में गुरुवार को हुए वज्रपात की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल सीआरपीएफ के सेकेंड कमान अधिकारी एम. प्रोमो सिंह के निधन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। उन्होंने कहा, “सारंडा जैसे दुर्गम जंगलों में हमारे जवान विषम परिस्थितियों में तैनात रहते हुए आम लोगों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं। ऐसे में एक समर्पित अधिकारी की इस तरह आकस्मिक मृत्यु हम सभी के लिए बड़ी क्षति है।”
घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
प्रवक्ता ने घायल हुए अन्य जवानों की कुशलता की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।
जवानों की सुरक्षा पर चिंता, समुचित व्यवस्था की मांग
बुधराम लागुरी ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि सारंडा जैसे संवेदनशील और कठिन इलाकों में तैनात सुरक्षाबलों की सुरक्षा के लिए विशेष और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के प्रति पूर्व तैयारी और संसाधनों की उपलब्धता बेहद जरूरी है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना
श्री लागुरी ने दिवंगत अधिकारी एम. प्रोमो सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”