Regional

बामेबासा स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को मिली मार्गदर्शन की दिशा

न्यूज़ लहर संवाददाता

चाईबासा: टोंटो प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायी करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति जागरूक करना और भविष्य निर्माण की दिशा में उचित मार्गदर्शन देना था।

कार्यक्रम में टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “करियर काउंसलिंग से न केवल अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान सकते हैं, बल्कि मार्गदर्शकों के अनुभवों से सीखकर उसे सही दिशा में विकसित भी कर सकते हैं।” उन्होंने बच्चों से कहा कि आत्मविश्वास और लगन से कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।

करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों की सलाह
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षाविद नारायण बोदरा, सुरेंद्र कोड़ाह, जयराम बारी, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर शशि भूषण बारी, और इंजीनियर विनोद हांसदा ने करियर निर्माण के विविध पहलुओं पर गहराई से प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे प्रशासन, रक्षा, तकनीकी, चिकित्सा एवं शिक्षा में करियर बनाने के एकेडमिक योग्यता और तैयारी की जानकारी दी।

रुचि के अनुसार विषय चयन पर जोर
आयुब स्कूल पांड्रासाली के निदेशक प्रधान बिरुवा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विषयों का चयन अपनी रुचि और समझ के आधार पर करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हर विषय शुरुआत में कठिन लगता है, लेकिन सही मार्गदर्शन और अध्यापन से उसमें रुचि पैदा हो सकती है।”

वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमडीह के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम ने छात्रों को आत्मविकास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख दी। उन्होंने कहा, “टीन एज जीवन का सबसे संवेदनशील दौर होता है, इसलिए इस समय सही दिशा में रहना और अनुभवी लोगों की छाया में रहकर निर्णय लेना आवश्यक है।”

सांस्कृतिक प्रस्तुति और पौधारोपण से जुड़ा संदेश
कार्यक्रम में छात्राओं कविता बोयपाई और पार्वती खंडाइत की अगुवाई में एक आकर्षक संबलपुरी नृत्य ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

साहित्यिक योगदान के रूप में साहित्यकार तिलक बारी ने विद्यालय को अपनी स्वरचित पुस्तकें भेंट कीं, जिससे विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि विकसित हो सके।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. आशुतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चैतन्य बिरुवा सहित मिथलेश कुमार, प्रीति पुरती, पूनम कुमारी हांसदा, अमित कुमार, शैलेन्द्र हेम्ब्रम, हिमानी पुरती, जायसवाल, लक्ष्मण लागुरी, लीलिम कुजुर, विनोद तिर्की, रुबी गुप्ता एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष संगीता बारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts