Regional

चाईबासा में जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2025-26 का भव्य शुभारंभ, प्रतिभागियों ने योग कला में दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला में पीएम कन्या उच्च विद्यालय, चाईबासा में आज जिला स्तरीय योग ओलंपियाड 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ समारोह का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी तथा जिले के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लेकर अपने योग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लचीलेपन, संतुलन और एकाग्रता का अद्भुत परिचय दिया। दर्शक भी प्रतिभागियों की योग निपुणता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रतियोगिता में प्रमुख विजेता रहे शिवम कुमार पांडे (श्री मारवाड़ी मध्य विद्यालय, चाईबासा), दीक्षा सोनकर (सेंट जेवियर बालिका विद्यालय, चाईबासा), कमला देवगन, मैनी मुंडा और राखी गोप (केजीबीवी, झींकपानी), तथा कार्तिक कुमार (मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय, चाईबासा)। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।

अब सभी विजेता छात्र-छात्राएं आगामी 20 मई 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड में पश्चिमी सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।

कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं और योग के प्रति उनकी रुचि बढ़ाते हैं। दर्शकों ने भी प्रतिभागियों के योग कौशल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।

Related Posts