चाकुलिया में आम उत्पादकों को मिलेगा मंडी के भाव पर उचित मूल्य, पांच किसानों से NGO ने किया करार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया प्रखंड में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम फलोत्पादन को बाजार उपलब्धता दिलाने के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) आरती मुंडा, एपीओ, जनप्रतिनिधि, लाभुक किसान, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, मेट,
ग्राम रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एटीएम, बीटीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, जेएसएलपीएस, सीएसओ, आम खरीदार-विक्रेता (वेंडर्स) और एनजीओ प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह था कि बागवानी विशेषकर आम उत्पादकों को उनके फलों का उचित मूल्य मिले और उन्हें बाजार के बारे में बेहतर जानकारी दी जा सके। कार्यक्रम में इस बात पर मंथन किया गया कि कैसे विपणन रणनीति को मजबूत कर किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है और उन्हें एक स्थायी आजीविका के रूप में बागवानी के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
सम्मेलन के उपरांत हुए फील्ड विजिट के दौरान एनजीओ Intent to Solution और श्रीसरन्या द्वारा पांच लाभुक बागवानी किसानों के बागानों का चयन किया गया। इन किसानों के उत्पाद अब बिचौलियों की भूमिका के बिना सीधे बाजार में बेचे जाएंगे और उन्हें मंडी दर (थोक मूल्य) के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
किसानों ने इस पहल के लिए जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि अब तक उन्हें अपने आम औने-पौने दामों में बेचने पड़ते थे, लेकिन इस नई व्यवस्था से उन्हें न केवल बेहतर मूल्य मिलेगा बल्कि वे बाजार की मांग और प्रक्रिया को भी समझ सकेंगे। इस कदम को आम बागवानी को एक सशक्त और लाभकारी पेशा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।