Regional

ग्राम सोनापी गाँव मे पुल निर्माण के लिए भूमि पुजन कर, निर्माण कार्य की शुरूआत

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखण्ड अनतर्गत छोटानागरा पंचायत के ग्राम सोनापी टोला हेन्देबुरू पपाउटूब कोयना नदी पर पुल का निर्माण हेतु भूमि पुजन कर पुलिया निर्मार्ण का कार्य की शुरूआत की गई है ।ग्राम सोनापी टोला हेन्देबुरू के ग्रामीण पुलिया निर्माण हो रहा है । ग्रामीण बहुत ही खुश है ।सच्चाई यह है कि ग्राम सोनापी टोला हेन्देबुरू म ग्रामीणोें को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा था ।किसी तरह का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है ।आजादी के 78 वर्षों के पुलिया का निर्माण हो रहा है । ग्रामीणों द्वारा काफी संघर्ष पुलिया का निमार्ण कार्य शुरू किया गया है। झारखंड राज्य के गठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा लोकसभा सांसद जोबा मामी एवं जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सोनाम सिंकू की देन है । पुलिया निर्माण के भूमि पूजन में मुख्य रूप से मनोहरपुर प्रखण्ड के प्रमुख,गोरवारी देवगम, पूर्व जिला पार्षद सदस्य बामिया मांझी, झामुमो जिला सदस्य बिक्रम साडिमा, सोनाराम सुरीन बुधराम माझी, गोनो लोमगा, बामिया चाम्पिया, लखन देवगम ,कोए साडिमा, सालुका चेरोवा, डोमा सुरीन, सानिका सुरीन, सोमरा माझी, मंगल सुरीन, सेलाय सुरीन , मंगल चेरोवा, एजेंसी काबू महंती व अन्य मनोहरपुर के कार्यक्रम में शामिल दिखे ।

Related Posts