गुवा-जगन्नाथपुर में उत्पाद विभाग की छापामारी, बियर, विदेशी और देशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा।पश्चिमी सिंहभूम जिले में उत्पाद विभाग ने गुवा और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान बियर, विदेशी शराब और देशी महुआ शराब की बड़ी खेप बरामद की गई, साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवा एवं जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से विदेशी शराब, बियर और देसी महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। इसी आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी अभियान चलाया।छापामारी के दौरान गुवा स्थित बड़ाजामदा क्षेत्र से रुपिन पिंगुआ को गिरफ्तार किया गया, जबकि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से संतोष उरांव और भागीरथी उरांव को पकड़ा गया। इन तीनों के पास से कुल 13.650 लीटर बियर, 1.800 लीटर विदेशी शराब और 7 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों में से रुपिन पिंगुआ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की छानबीन आगे बढ़ाई जा रही है। अवर निरीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। जहां भी शराब की अवैध चुलाई या बिक्री की सूचना मिलेगी, वहां त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्पाद विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके।