Regional

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु की शिष्टाचार मुलाकात, बंद माईस को खोले जाने पर चर्चा

न्यूज़ लहर संवाददाता
गुवा।झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) * सोनाराम सिंकु रांची स्थित आवास में शिष्टाचार मुलाकात साथ ही संगठन को लेकर चर्चा (वार्तालाप) की। साथ ही पश्चिम क्षेत्र की शिक्षा सडक एवं रोजगार पर चर्चा की । उन्होंने पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र के बंद माइंस को खोले जाने पर चर्चा की । उन्होंने राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन को ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा है कि एशिया महादेश का सबसे बड़ा सारंडा जंगल के बंद माइंस को खोले जाने की प्रक्रिया की जानी चाहिए।सारंडा की धरती में प्रचुर मात्रा में खनिज है। खनिज संपदा का आकलन नहीं किया जा रहा है । अभी के युवाओं के पास यहां पर काम नहीं है, वेरोजगारी के कारण वे काम का तलाश में भटक रहे हैं । युवाओं को काम नहीं के बराबर है ।कई लोग काम के लिए तरस व भटक रहे है । अतः झारखंड राज्यहित,जनहित एवं समाज के उत्थान के लिए बेरोजगारी की समस्या को हल करने तथा बंद माइंस को खोले जाने पर चर्चा की गई ।

Related Posts