मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज में सफल रक्तदान शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज (एमटीएमसी) के आउटरीच विभाग द्वारा 16 मई को आयोजित रक्तदान शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह एमटीएमसी परिसर में आयोजित छठा रक्तदान शिविर था, जिसमें छात्रों, फैकल्टी, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ख्याति शुक्ला मित्तल ने आयोजन समिति और रक्तदाताओं की सराहना की। डॉ. हरीश चंदर बंधु, डीन-इन-चार्ज, ने नियमित रक्तदान के महत्व और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में इसकी भूमिका पर जोर दिया। शिविर का विशेष फोकस हीमोफीलिया और सिकल सेल एनीमिया जैसे रक्त विकारों से पीड़ित मरीजों की जरूरतों पर था, जिन्हें बार-बार रक्त आधान की आवश्यकता होती है।
इस बार पहली बार परिसर के बाहर से भी रक्तदाता शामिल हुए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स और टाटा वर्कर्स यूनियन के सदस्य भी थे। सभी रक्तदाताओं की प्रशिक्षित चिकित्सकीय टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई और सुरक्षित रक्त संग्रह की प्रक्रिया अपनाई गई।