निशान सिंह ने टीम सहित किया गुरमत ज्ञान शिविर के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन बच्चों को धार्मिक गतिविधियों से जोड़ने की पहल सराहनीय: निशान सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।साकची गुरुद्वारा के कार्यकारी प्रधान सरदार निशान सिंह ने टीम सहित शुक्रवार को शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब शिरकत कर गुरमत शिविर के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर बच्चों को सम्मानित भी किया।
शुक्रवार को शहीद बाबा दीप सिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित गुरमत ज्ञान शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए निशान सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में धार्मिक ज्ञान अर्जित करने आए सिख बच्चों को अपने सिखी विरासत से जोड़ने की यह पहल सराहनीय है। परमजीत सिंह काले ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए गुरमत ज्ञान का लंगर लगाना एक बड़ी उपलब्धि है।
सरदार निशान सिंह, परमजीत सिंह काले, सन्नी सिंह, सुरजीत सिंह छीते, जसबीर सिंह गांधी, बलबीर सिंह, मनोहर सिंह मीते, जितेंद्र सिंह राजा और सतपाल सिंह राजू ने अपनी उपस्थिति से बच्चों को प्रेरित किया।
सीतारामडेरा के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह मिट्ठू, महासचिव अविनाश सिंह खालसा, कोषाध्यक्ष सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह तथा गुरदीप सिंह लाडी समेत समस्त कमिटी ने साकची कमेटी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
तकरीबन 97 बच्चे इस गुरमत ज्ञान कैंप का लाभ उठा रहे हैं जिसकी शुरुआत 12 मई से हुई और यह 17 मई तक चलेगा।
इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को धार्मिक गतिविधियों से अवगत कराने का है। इस गुरमत ज्ञान समर कैंप के आयोजनकर्ता गुरुद्वारा कमेटी सीतारामडेरा इस प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा देकर समाज में एक अच्छा संदेश दे रही है।
गुरमत ज्ञान शिविर में बच्चों को नित्तनेम की सभी बाणिओं का पाठ करने की विधि, सिख इतिहास की जानकारी, धार्मिक प्रश्नोत्तरी में सिख धर्म संबंधित प्रशनोत्तरी, अपनी उम्र से बड़े और छोटे उम्र से बातचीत करने के तरीके और मुख्य रूप से ड्राइंग एवं दस्तार प्रतियोगिता के साथ साथ कई अन्य एक्टिविटी करायी जा रही है।