रांची में दिखने लगी शाही लीची, स्वाद अभी अधूरा, दाम ऊंचे

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : बाजारों में लीची की आवक शुरू हो गई है। अभी लीची मुख्य रूप से आसपास के क्षेत्रों और पश्चिम बंगाल से आ रही है। हालांकि, फिलहाल लीची में न तो पूरी मिठास है और न ही पर्याप्त गूदा, जिस कारण यह ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित नहीं कर रही। अभी खुदरा बाजारों में लीची 80 से 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है, जबकि थोक बाजार में बंगाल से आने वाली लीची 800 से 1200 रुपये प्रति कार्टन में मिल रही है। व्यापारियों का मानना है कि अगले 5-6 दिनों में आवक बढ़ने से कीमतों में गिरावट आ सकती है। बिहार की प्रसिद्ध शाही लीची ने भी रांची के बाजारों में दस्तक दे दी है। हालांकि इसमें भी फिलहाल मिठास कम है, जिस वजह से इसकी आपूर्ति सीमित है। शाही लीची अभी 150 से 200 रुपये प्रति सैकड़ा की दर से बिक रही है। इस बार बिहार में शाही लीची की अच्छी पैदावार हुई है, इसलिए आने वाले दिनों में बाजार में इसकी भरपूर उपलब्धता और कीमतों में गिरावट की उम्मीद है।