Regional

सरायकेला में नए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर का भव्य स्वागत

 

सरायकेला:आज जिला बाल संरक्षण कार्यालय, सरायकेला में नए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण एवं चाइल्ड हेल्पलाइन सरायकेला की ओर से एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बाल कल्याण समिति के सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बच्चों के हित में समर्पित सेवा का संकल्प

स्वागत समारोह में बाल कल्याण समिति के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर ने कहा कि सभी उपस्थित सदस्य बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा,
> “भगवान या अल्लाह ने हमें सबसे नोबल कार्य के लिए चुना है, यह हमारा सौभाग्य है। यहां सभी संस्थाएं बाल हित में कार्य कर रही हैं।”

नए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा,
> “बाल हित के कार्यों को मिलकर, टीम वर्क के माध्यम से करने से ही बेहतर परिणाम मिलेंगे। हम सभी बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”

समारोह में प्रमुख उपस्थित लोग

इस अवसर पर कविता मिश्रा (परियोजना समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन), मंगली मार्डी (परामर्शदाता), समीर कुमार महतो (पर्यवेक्षक), विश्वजीत सिंह (पर्यवेक्षक), कंचन कुमार (कांग्रेस उरांव कैसे वर्कर), मुकेश कुमार पांडे (नेहरू युवा संस्था के को-ऑर्डिनेटर), राजकुमार निषाद, संतोष कुमार (पी ओ एन आई सी), माथुर मंगल, रीना रानी पूर्ति, वीरेंद्र दास, परीक्षित महतो, गीता महतो, विक्रमादित्य राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए एकजुट होकर कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करने का वचन दिया।

Related Posts