सरायकेला में सांसद कार्यालय का भव्य उद्घाटन, जनता दरबार में सीधे सुनी जाएंगी आम जन की समस्याएं

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला: सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शुक्रवार को सरायकेला स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में अपने संसदीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। नारियल फोड़कर और फीता काटकर कार्यालय की शुरुआत की गई। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और यह कार्यालय इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।
महीने में दो बार लगेगा जनता दरबार
सांसद जोबा माझी ने जानकारी दी कि प्रत्येक माह के शुक्रवार को दो बार वे स्वयं कार्यालय में रहकर “जनता दरबार” आयोजित करेंगी, जहां आम लोग अपनी समस्याएं सीधे उनके समक्ष रख सकेंगे। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण हर इलाके के लोगों तक पहुंच बनाना जरूरी है। इसलिए सरायकेला के बाद जल्द ही गम्हरिया और आदित्यपुर में भी सांसद कार्यालय खोले जाएंगे।
जनता ने रखी अपनी बात, सांसद ने दिए त्वरित निर्देश
उद्घाटन के दिन ही दर्जनों ग्रामीणों और नगरवासियों ने सांसद के समक्ष बिजली, सड़क और राशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। बिजली समस्या को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने मौके पर ही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिजली चोरी रोकने के अभियान में कोई निर्दोष व्यक्ति अनावश्यक रूप से परेशान न हो।
उत्साहित दिखे झामुमो कार्यकर्ता, हुआ जोरदार स्वागत
सांसद कार्यालय के उद्घाटन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। उद्घाटन समारोह में झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो, पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, नगर अध्यक्ष शंभू हाजरा, जॉनी हाजरा, कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन मौजूद थे।
सांसद जोबा माझी ने अंत में अपील करते हुए कहा, “यह कार्यालय जनता से संवाद का माध्यम है। आपकी जो भी समस्या है, बेझिझक आकर बताएं, हमारा प्रयास रहेगा कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।”