Regional

सरजोमगुटू में जल संकट गहराया, ग्रामीणों ने डीप बोरिंग की मांग की — पूर्व सांसद गीता कोड़ा और गीता बालमुचू रहीं साथ

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के हरिला पंचायत अंतर्गत गितिलपी टोली सरजोमगुटू गांव के ग्रामीण पिछले कई महीनों से जल संकट का सामना कर रहे हैं। शनिवार  को गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात कर गांव में डीप बोरिंग कराने की मांग की। इस जनहित अभियान में पूर्व सांसद गीता कोड़ा और भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी गीता बालमुचू भी ग्रामीणों के साथ मौजूद रहीं।

ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव की लगभग 200 की आबादी के लिए मात्र एक सरकारी चापाकल ही एकमात्र जलस्रोत है, जो अब सूखने की कगार पर है। पानी की कमी के चलते महिलाओं को कई किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो चुकी है।

ग्रामीण कृष्णचंद्र सवैया, वीना रानी करजी, सुशांति बानरा, रानी सवैया, मनोहर तामसोय, जगन्नाथ करजी, सविता करजी, जानकी गोप, राधिका करजी, जेमा करजी, सुखमति बिरुवा और मालती सवैया ने बताया कि जल संकट के कारण न सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।

उन्होंने मांग की कि गांव में तत्काल डीप बोरिंग कराया जाए और साथ ही स्थायी समाधान की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएं ताकि हर साल इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीर मानते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, चाईबासा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि जल्द ही डीप बोरिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Related Posts