तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला।सरायकेला थाना क्षेत्र के मुरूप गांव के रहने वाले 27 वर्षीय युवक देवानंद प्रधान का सड़ा-गला शव शुक्रवार को नुवागढ़ नाला के पास मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। देवानंद पिछले तीन दिनों से लापता था और उसके परिजनों ने सीनी ओपी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
देवानंद अविवाहित था और जमशेदपुर में रहकर आरएसबी आदित्यपुर कंपनी में काम करता था। लापता होने के बाद से उसका मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था, जिससे परिजन बेहद चिंतित थे। इसी बीच शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नुवागढ़ नाला के पास एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से उसकी पहचान करवाई। शव बुरी तरह से सड़ चुका था, जिसके कारण उसे पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के जरिए मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द सच्चाई सामने लाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।