विधायक जगत मांझी का प्रयास रंग लाया बिजली तार की चपेट में आने से हुई दंपति की मौत, परिजनों को मिला 10 लाख रुपये का मुआवजा

न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: गोइलकेरा प्रखंड के ग्राम कदमडीहा, टोला इचाहातु में बीते 14 जुलाई 2022 को हुई एक दर्दनाक घटना में ग्रामीण चुड़ी सुरीन और उनकी पत्नी सोमवारी सुरीन की जान बिजली के एलटी (लो टेंशन) तार की चपेट में आने से चली गई थी। इस त्रासदी के बाद लंबे प्रयासों के फलस्वरूप अब उनके परिजनों को न्याय मिला है।
मृतक दंपति के परिजनों को कुल 10 लाख रुपये (पाँच-पाँच लाख प्रति व्यक्ति) का मुआवजा चेक के रूप में प्रदान किया गया। यह मुआवजा राशि विधायक जगत माझी के प्रयास से विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृत कराई गई थी।
प्रखंड कार्यालय में हुआ चेक वितरण
गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक सादे लेकिन भावुक माहौल वाले समारोह में विधायक जगत माझी ने मृतक दंपति की पुत्री नागुरी सुरीन को मुआवजा का चेक सौंपा। इस अवसर पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
विधायक के प्रयासों की सराहना
विधायक जगत माझी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक मुआवजा नहीं, बल्कि राज्य सरकार की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रतीक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे मामलों में आगे भी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास जारी रहेगा।
समाज के कई प्रतिनिधि रहे उपस्थित
कार्यक्रम में गोइलकेरा प्रखंड प्रमुख निरुमनी कोड़ा, प्रखंड उप प्रमुख वरदान भुइयां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, प्रखंड सचिव आघना कडुलना, वरिष्ठ नेता अकबर खान, प्रिंस खान, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी, तथा विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुआवजा वितरण के इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक और प्रशासन का आभार प्रकट किया, साथ ही यह भी मांग की कि गांवों में लटके तारों की मरम्मत एवं सुरक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।