Crime

आदित्यपुर हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा स्थित बाबा आश्रम के पास हुए सनसनीखेज दोहरे हमले की गुत्थी पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा ली है। 15 मई की रात करीब 12:30 बजे हुए इस हमले में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार किया गया था, जिसमें पति भोला बिरूवा उर्फ रितेश बिरूवा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी सुनिता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में भोला बिरूवा की मौत हो गई।

 

इस मामले में मृतक के रिश्तेदार अजित बिरूवा के बयान पर आरआईटी थाना में राजेन्द्र मार्डी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी राजेन्द्र मार्डी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून से सनी हाफ टी-शर्ट और मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 05ए-8487) बरामद कर ली।

 

छापेमारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, एएसआई संजीत कुमार, हसनैन अंसारी, भोला नाथ बिरूवा, हवलदार विजय उरांव और आरक्षी सारजेन सोरेन समेत थाना का सशस्त्र बल शामिल था।

 

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Posts